Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
स्कूल से लौट रही महिला टीचर को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत से मचा कोहराम

बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के ग्राम तरह खास गोटिया निवासी 45 वर्षीय फूल सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, फूल सिंह इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बरेली एयर फोर्स के पास किराए के मकान में रहते थे और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करते थे।
गुरुवार शाम वे बिलवा बाजार से पैदल लौट रहे थे, तभी करमपुर चौधरी के पास सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में फूल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी रूपदेई का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि वह अपने तीन छोटे बच्चों को पीछे छोड़ गए हैं।