पारिवारिक तनाव ने ली मासूम की जान, गांव में पसरा मातम

पीलीभीत/बरेली। बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव ग्लोबल पादीपुरा में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना घटित हुई। मामूली पारिवारिक कहासुनी के बाद 16 वर्षीय किशोरी विमला देवी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ते ही परिजनों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। उपचार के दौरान शनिवार सुबह किशोरी की मौत हो गई।
छोटी सी बात, बिछड़ गई ज़िंदगी
मृतका के पिता जागन लाल ने बताया कि शुक्रवार शाम किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते विमला ने आवेश में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। विमला हाईस्कूल की छात्रा थी और पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद सामान्य है और पिता दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह घर चला रहे हैं। बेटी की असमय मौत से पूरा परिवार स्तब्ध और शोक में डूबा हुआ है।
गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बीसलपुर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम को समझा जा रहा है। किशोरी की मौत से गांव में मातम छा गया है। आसपास के ग्रामीण शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे।
विशेषज्ञों की सलाह:
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि किशोरावस्था में मानसिक दबाव और पारिवारिक तनाव से बचाव के लिए संवाद और संवेदनशीलता जरूरी है। माता-पिता को चाहिए कि बच्चों की भावनाओं को समझें और खुलकर बात करें, ताकि वे अकेलापन महसूस न करें।