राज्य
शर्मनाक वाकया, महिला के कंधों पर सवारी का जुुलूस गांव में निकाला, तीन गिरफ्तार
महिला पति को छोड़कर दूसरे गांव में एक व्यक्ति के साथ रह रही थी, ससुराल पक्ष के लोगों ढाया जुल्म

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में एक बेहद क्ररतापूर्ण (barbaric), भयावह (Horrific incident) और शर्मनाक वाकया सामने आया है, जिसमें गांव के लोगों के सामने एक महिला के कंधों पर एक लड़के चढ़ा हुआ नजर आया है और महिला को काफी दूर तक चलने के लिए मजबूर किया गया. इस वाकये का वीडियो सामने आने के बाद चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और तीन को अरेस्ट किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक गांव में ग्रामीणों के सामने एक लड़के का एक महिला के कंधे पर सवार होकर जुलूस निकालने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया, “4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है, जिसमें 3 को गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच चल रही है





