
डीएम ने एयरपोर्ट में पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जा रहे गार्डन के काम में तेजी लाने को कहा। आठ मार्च से पहले गार्डन का काम पूरा कराने को कहा।
आठ मार्च से उड़ान शुरू हो रही है। आठ मार्च को मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद है। एयरपोर्ट के तैयारियों का जायजा लिया गया। एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार है। नई बिल्डिंग से उड़ान होगी। सभी एनओसी मिल चुकी हैं।- नितीश कुमार, डीएम
महिला दिवस पर बरेली-दिल्ली की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने सीएम योगी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सोमवार को डीएम-एसएससी ने के साथ मेयर ने एयरपोर्ट का जायजा लिया। एलायंस एयर के अधिकारियों से उड़ान के बारे में जानकारी की। एयरपोर्ट के नए पोर्टा केबिन से उड़ान होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पोर्टा केबिन की पुरानी बिल्डिंग का इस्तेमाल दूसरे काम के लिए करेगी।
सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस अफसरों ने तैयारी तेज कर दी हैं। आठ मार्च को बरेली से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को सीएम योगी हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम के दौर को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों पर खास फोकस किया जा रहा है। एप्रेन पर सीएम योगी जहाज को रवाना करने की औपचारिकता पूरी करेंगे। लखनऊ से दौरे की फोन पर जानकारी मिलने के बाद सोमवार को डीएम नितीश कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के साथ मेयर उमेश गौतम एयरपोर्ट पहुंच गए। अधिकारियों ने यात्रियों के गेट में एंट्री से लेकर जहाज में बैठने तक के इंतजामों का जायजा लिया। एप्रेन को देखा। एप्रेन से यात्रियों को लेकर टैक्सी-वे के जरिए एयरफोर्स के रनवे तक जाएगा। यात्रियों के सामने की जांच करने की मशीन को भी परखा। कई चरण में यात्री और उनके सामान की जांच होगी। नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद एएआई ने पुरानी बिल्डिंग से उड़ान का इरादा बदल दिया। नई बिल्डिंग से उड़ान शुरू कराने की सभी औपचारिकता पूरी हो गईं हैं। जरूरी एनओसी एएआई को मिल गईं हैं। इस मौके पर सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग और एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे। राजीव कुलश्रेष्ठ ने अधिकारियों को एयरपोर्ट के इंतजामों के रूबरू कराया।
ब्यूरो रिपोर्ट लाइव भारत टीवी एजेंसी