Breaking Newsउत्तरप्रदेश
लखनऊ: गुरुवार 11 मार्च को मुरादाबाद में पत्रकारों से कथित मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 21 के खिलाफ मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी दो पत्रकारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मेरे खिलाफ जो एफआईआर लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं. अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे. ये एफ़आईआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है.
न्यूज़ नेटवर्क
