No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

एक बीघा खेत में मिले गोवंश के ढेरों अवशेष, प्रशासन में हड़कंप

No Slide Found In Slider.

बरेली। विशारतगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह गोकशी का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अलीगंज–मझगवां मार्ग स्थित कुंडरिया खुर्द गांव के रकबा खेत में भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष बिखरे पड़े मिले, जो करीब एक बीघा खेत में फैल हुए थे। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया।

विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी की सूचना पर हरकत में आया प्रशासन

अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिवांश शर्मा को सुबह केला गोदाम के पास अवशेष पड़े होने की जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। थोड़ी ही देर में एसडीएम विदुषी सिंह, सीओ आंवला नितिन कुमार, थाना अलीगंज प्रभारी जगत सिंह और थाना विशारतगंज प्रभारी सतीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

JCB से अवशेष दफनाए, CCTV खंगालने के निर्देश

मौके का मुआयना कर अधिकारियों ने सभी अवशेषों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कराए जाने के आदेश दिए।

JCB बुलवाकर गड्ढा खुदवाया गया और सभी अवशेषों को दफनाया गया।

सीओ व एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए आसपास के CCTV कैमरों की फीड तत्काल खंगाली जाए।गोकशी में शामिल हर व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

प्रशासन सख्त “किसी को नहीं बख्शा जाएगा”

अधिकारियों का कहना है कि मामले की तेजी से जांच की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गोकशी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

यह मामला क्षेत्र में एक बड़े गोकशी नेटवर्क के सक्रिय होने की आशंका भी गहरा रहा है, जिससे पुलिस अलर्ट मोड में है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button