पूर्व प्रधान के दबंग बेटों ने निवर्तमान प्रधान को पीटा, समर्थकों को बनाया बंधक
न्यूज़ नेटवर्क

हाफिजगंज। पंचायत चुनाव में लगातार लोग अपनी पुरानी रंजिशों को पूरा करने तथा छवि खराब करने तथा गांव की फिज़ा खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। हालांकि प्रशासन लगातार खुराफातियों पर नजर बनाए हुए है।थाना हाफिजगंज के गांव कुंवरपुर बंजरिया में बीती रात्रि निवर्तमान ग्राम प्रधान लियाकत हुसैन ने आरोप लगाया है।कि उसकी पुत्रवधू वर्तमान में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी हैं।उसके समर्थक इमरान उवैश, आकिब,इश्त्कार,फहीम गांव में पम्पलेट चस्पा कर रहे थे।आरोप है,पूर्व प्रधान के दबंग बेटों ललित और धुव्र ने पम्पलेट चिपकाने से खफा होकर पाॅंचों लड़कों को बंधक बना लिया।जिसकी सूचना जब प्रधान लियाकत हुसैन अंसारी की लगी तो वह मौक़े पर पहुंचे तो उनके साथ जमकर अभद्रता की विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की।इतने में शोर सुनकर तमाम भीड़ इकट्ठी हो गई।और बंधक लड़कों को छुड़ाया। पीड़ित ने आलाधिकारियों से मामले की शिक़ायत की लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिससे प्रधान पक्ष भयभीत हैं। कहीं उसका चुनावी माहौल खुराफाती खराब न कर दें।
ब्यूरो रिपोर्ट लाइव भारत टीवी बरेली