प्रेम-प्रसंग बना हादसे की वजह? पति ने पत्नी और प्रेमी पर लगाए सनसनीखेज आरोप

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया। सड़क हादसे में एक माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि हादसा केवल सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग बाइक पर थी और इसी दौरान हादसा हुआ। इस दावे ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
ठिरिया इनायतखां निवासी नदीम ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी पत्नी इरम बच्ची को लेकर घर से निकली थी। उसे शक हुआ कि पत्नी अपने प्रेमी दीपक (निवासी मालपुर, फरीदपुर) से मिलने जा रही है। नारियल अड्डे पर दोनों मिले और बाइक से फरीदपुर की ओर रवाना हो गए।
नदीम को भनक लगते ही उसने टेंपो से पीछा करना शुरू कर दिया। पति को पीछे आते देख इरम और दीपक घबरा गए। हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और भीषण हादसा हो गया।
मासूम की मौत, गांव में मातम
हादसे में इरम और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे माहौल में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेम-प्रसंग या हादसा?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह वाकई एक सामान्य हादसा था या प्रेम-प्रसंग की जटिलता इसका असली कारण? पति के आरोपों ने मामले को सनसनीखेज बना दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद पूरे राज से पर्दा उठाने की तैयारी में है।
11 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, नदीम और इरम की शादी को अभी 11 महीने ही हुए हैं। एक माह पहले ही इरम ने बच्ची को जन्म दिया था। अब बच्ची की मौत और प्रेम-प्रसंग के आरोपों ने पूरे परिवार और गांव को हिला कर रख दिया है।






