बरेली: देवरनियां नगर पंचायत की बैठक में सांसद और चेयरमैन को लेकर उठे सवाल

बरेली। शनिवार को नगर पंचायत देवरनियां की बोर्ड बैठक काफी लंबे अरसे बाद आयोजित हुई। इस बैठक में बरेली लोकसभा सांसद छत्रपाल गंगवार भी पहली बार शामिल हुए। बैठक में नगर पंचायत से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा हुई और चेयरमैन पर सवाल खड़े किए गए।
बैठक में वार्ड-8 के सभासद कमलेश कुमार ने एमआरएफ सेंटर की सफाई, पानी की टंकी में दवाओं का छिड़काव, और सांसद के आगमन पर उचित व्यवस्था न होने जैसे मुद्दे उठाए। इसके साथ ही, अन्य सभासदों ने भी जल निकासी और सड़क निर्माण की समस्याओं को सामने रखा।
चेयरमैन पुत्र की उपस्थिति बनी चर्चा का विषय
बैठक के दौरान नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी के पुत्र मोहम्मद अजीम उर्फ टीटू की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी। हालांकि इस पर खुलकर विरोध नहीं हुआ, लेकिन दबी ज़ुबान से इसकी आलोचना जरूर हुई।
सांसद ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
सांसद छत्रपाल गंगवार ने जल निकासी समेत अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। साथ ही, रामजानकी मंदिर से बाईपास तक सड़क निर्माण की मांग पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।बैठक में चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी अंकित गंगवार, और अन्य सभासदों के साथ सांसद के भतीजे राहुल गंगवार भी मौजूद रहे।