No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

सुभाषनगर में मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार, अयान के पैर में गोली, दरोगा भी घायल

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना सुभाषनगर पुलिस ने सोमवार को एक शातिर झपटमार गिरोह का साहसिक मुठभेड़ के बाद खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। इस दौरान गिरोह का सरगना अयान पुत्र बब्लू खां निवासी जगतपुर गौटिया, थाना बारादरी पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि जवाबी फायरिंग में दरोगा राहुल शर्मा भी घायल हुए हैं। अयान के दो साथी — इमरान पुत्र इकबाल हुसैन और अबरेज पुत्र आबिद अली, दोनों निवासी चनेटा थाना कैंट — को भी मौके से दबोच लिया गया।

फायरिंग में हुआ आमना-सामना

पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध बदमाश फरीदापुर की ओर मदर्स स्कूल के पास लिप्टिस प्लॉट के सामने देखे गए हैं। पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने भागने का प्रयास करते हुए बाइक गिरा दी और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अयान के बाएं पैर में गोली लगी, वहीं दरोगा राहुल शर्मा को भी एक गोली बाएं हाथ को छूकर निकल गई।

तीनों लुटेरे गिरफ्तार — कई वारदातों का खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त 9 जून को करगैना बाजार में महिला से कान के कुंडल और 13 जून को रामपुर रोड पर भूसे की टाल के पास महिला से पर्स और कुंडल लूटने की वारदात में शामिल थे।

लूट के बाद ये युवक माल बेचकर रकम आपस में बांटते और मौजमस्ती में खर्च करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. अयान पुत्र बब्लू खां, निवासी जगतपुर गौटिया, थाना बारादरी

2. इमरान पुत्र इकबाल हुसैन, निवासी चनेटा, थाना कैंट

3. अबरेज पुत्र आबिद अली, निवासी चनेटा, थाना कैंट

बरामद सामान

अयान: एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, ₹3500 नकद

इमरान: एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, ₹2500 नकद

अबरेज: ₹2000 नकद

एक मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

अयान का आपराधिक इतिहास

अयान के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज — जिनमें मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट व बीएनएस की धाराएं शामिल हैं

इमरान व अबरेज के खिलाफ भी तीन-तीन मुकदमे — लूट, फायरिंग और अवैध असलहों के

कानूनी कार्रवाई जारी

तीनों लुटेरों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, इस साहसिक कार्रवाई पर पुलिस टीम को डीआईजी स्तर से जल्द प्रशंसा पत्र और इनाम मिलने की संभावना है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button