
बरेली। पूर्व मंंत्री एवं कद़दावर समाजवादी नेता भगवत सरन गंगवार के पुत्र अतुल गंगवार को बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में रुहेलखंड के राजनीति, व्यापार, मीडिया जगत से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए और उनको भावभीनी श्रृद़ांजलि दी। बेटे चैतन्य गंगवार ‘ कन्हैया ‘ ने बिलखते हुए पिता अतुल गंगवार मुखाग्नि दी।
अतुल गंगवार का एक दिन पहले बरेली के एक अस्पताल में आसामयिक निधन हो गया था। पिछले कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी। इलाज के लिए उनको दिल्ली ले लाया गया था। तबियत में सुधार होने पर बरेली लौट भी आए थे मगर गुरुवार तड़के अतुल की अचानक फिर तबियत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत ही बरेली में अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर सुबह से रात तक जूझ़ने के बाद भी अनुभवी डॉक्टरों की टीम अतुल को नहीं बचा सकी। रात में उनकी सांसों की डोर थम गई।
अतुल गंगवार यूपी सरकार में दो बार मंत्री एवं बरेली की नवाबगंज सीट से लगातार पांच बार विधायक रहे भगवत सरन गंगवार के ज्येष्ठ पुत्र थे और कारोबार संभालते थे। छोटे पुत्र अमित गंगवार राजकीय पॉलीटैक्निक में प्रवक्ता हैं। अतुल गंगवार के निधन का समाचार जैसे ही मिला तो सुनते ही लोग अस्पताल दौड़ पड़े। देर रात अतुल का पार्थिव शरीर श्रीकृष्ण लीला कॉम्पलेक्स स्थित आवास ले जाया गया। रात भर लोेग वहां पहुंचते रहे।
सुबह दस बजे अतुुल गंगवार की अंतिम यात्रा शरीर श्रीकृष्ण लीला कॉम्पलेक्स सेे मॉडल टाउन श्मशान पहुंची। अतुुुल को आखिरी विदाई देने बरेली शहर के साथ सुदूूर देहात से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते। नवाबगंज से पहुंचते कितने ही लोग बेहद हंसमुख और मिलनसार अतुल के निधन के गम में रोते तक देखे गए। सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्या, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राठौर, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेन्द्र सिंह , तेजप्रकाश गंगवार, भूपेन्द्र कुर्मी, पुरुषोत्तम गंगवार, अनिल गंगवार, सेंथल चेयरमैन कमर एजाज शानू, सपा महासचिव सत्येन्द्र यादव, सपा कोषाध्यक्ष रविन्द्र यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर बेग, पूर्व महासचिप प्रदीप मौर्या, पूर्व महासचिव प्रमोद बिष्ट, मुलायम सिंंह यादव यूथ बिग्रेेेड के पूर्र्व राष्ट्रीय महासचिव सूरज यादव, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, पूर्व प्रवक्ता हरीशंकर यादव, संदेश कनौजिया, युवा नेता अनमोल तिवारी, बांधूराम गंगवार, भाजपा नेता गुलशन आनंद, भुजेन्द्र गंगवार समेत तमाम राजनेता, व्यापारी, मीडिया से जुड़े लोगों ने पहुंचकर अतुल के निधन पर गहरा शोक जताया। बड़ेे बेेेेटे चैतन्य गंगवार उर्फ कन्हैया ने पिता अतुल गंगवार को मुखाग्नि दी वहां मौजूद सबकी आंखों भर आईं।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली