कर्मचारियों की अनदेखी पर फूटा गुस्सा: राज्य कर विभाग में आंदोलन तेज, काली पट्टी बांधकर कर रहे कार्य

बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य कर मंत्रालयिक स्टाफ एसोसिएशन, जोन बरेली के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है। 4 अगस्त से सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य करना शुरू कर दिया है, जो 7 अगस्त तक जारी रहेगा। कर्मचारियों का आरोप है कि वर्षों से चली आ रही समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिससे अब धैर्य जवाब दे रहा है।
समस्याएं जस की तस, शासन बना मौन दर्शक
एसोसिएशन द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन शासन की उदासीनता और समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग को लेकर है। मुख्य मांगों में स्थानांतरण नीति में सुधार, वेतन विसंगतियों का निवारण, और प्रोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता शामिल हैं।
8 अगस्त को होगा बड़ा प्रदर्शन
8 अगस्त को आंदोलन के अगले चरण में मंडल स्तरीय अधिकारियों—प्रमुख सचिव, आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में कर्मचारियों की प्रमुख मांगों और वर्षों से लंबित समस्याओं का उल्लेख रहेगा।
10 अगस्त को सभी अफसरों को कराया जाएगा अवगत
आंदोलन के तीसरे चरण में 10 अगस्त को प्रदेशभर के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत कराया जाएगा। एसोसिएशन का कहना है कि यदि इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पदाधिकारियों का बयान
रविंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष, ने कहा–”कर्मचारियों की मांगों को वर्षों से नजरअंदाज किया जा रहा है। अगर अब भी सरकार नहीं चेती, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।”
सार्थक बंसल, जोन अध्यक्ष, व विकास गौतम, वेतन/आपूर्ति प्रभारी, ने कहा—
“शासन को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ। अब शांतिपूर्ण विरोध ही एकमात्र विकल्प बचा है।”
सक्रिय पदाधिकारी भी मैदान में
आंदोलन को धार देने में निम्न पदाधिकारी अहम भूमिका निभा रहे हैं:
अभिषेक शर्मा, सुरजीत कुमार, सत्यनारायण, अनीता गंगवार, राजेंद्र कुमार, भारत सिंह, संदीप, नितेश शर्मा, राहुल प्रताप सिंह आदि।