बरेली में लगातार दो दिन बारिश होने से किसानों के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है अचानक शुरू हुई बेमौसम बरसात ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। सर्वाधिक नुकसान धान व आलू की फसलों को हुआ। क्षेत्र के किसानों को लाखों रुपये की चपत लगी है। जहां धान खेतों में सड़ रहा है वहीं जिन खेतों में आलू की बोआई कर दी गई थी वे भी खराब हो रहे हैं। सर्वाधिक नुकसान होनेेे वाले क्षेत्र B3 चैनपुर, रिठौरा, फरीदपुर ,क्यारा, है