
बरेली। रविवार शाम दो घंटे तक हुई तेज बारिश ने शहर के लोगों के आगे पूरी रात भर के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। कई इलाकों में दो-दो फुट तक पानी भर जाने से लोगो का सड़कों पर निकलने के लिए दुश्वार हो गया है संजय नगर रोड ,दुर्गा नगर जोगी नवादा और सिटी स्टेशन रोड पर तमाम लोग अपने दोपहिया वाहन खींचकर ले जाते नजर आए।
शहर की लगभग सभी सड़कों का हालत काफी खराब हैं। सीवर लाइन डालने के बाद जो सड़कें बना दी गई हैं, वे भी जगह-जगह धंस गई हैं और उन पर गड्ढे भी हो गए हैं। इस कारण बारिश होने के बाद जब इन सड़कों पर पानी भरता है तो लोगों को उन पर निकलना दुश्वार हो जाता है। रविवार को भी शाम बारिश होने के बाद तमाम इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर निकले लोग घंटों मुश्किलों से जूझते रहे। बरेली नगर निगम द्वारा बरेली को स्मार्ट सिटी में तब्दील किया जा रहा है लेकिन बरेली की बदहाल सड़कों, नाले, पार्क , जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, को देखने के बाद स्मार्ट सिटी बनाने के बाद एक खोखले दिखाई दे रहे हैं
ब्यूरो रिपोर्ट





