पैसों के लिए रिश्तों का कत्ल!

बरेली, फरीदपुर। रुपयों की लालच में एक बेटे ने ऐसा घिनौना कदम उठाया कि रिश्तों का खून करके इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नांद अलगनी गांव में मंगलवार दोपहर एक युवक ने एक लाख रुपये न मिलने से नाराज होकर अपने सगे पिता और सौतेले भाई को कार से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। इलाके में दहशत का माहौल है।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
गांव नांद अलगनी निवासी नन्हें खां अपने बड़े पुत्र मिश्रयार खां के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे। तभी दोपहर करीब 1 बजे रास्ते में नन्हें की दूसरी पत्नी का बेटा मकसूद खां इको कार से आया और पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक सवार दोनों को रौंद डाला।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामला दर्ज कर लिया है।
लोन के पैसों को लेकर था विवाद
जानकारी के अनुसार, नन्हें खां ने हाल ही में अपनी जमीन के बदले बैंक से 3 लाख रुपये का लोन लिया था। सोमवार को वह बैंक से पैसा निकालकर घर लाए थे। उसी दिन उनके छोटे बेटे मकसूद ने अपने हिस्से के एक लाख रुपये मांगे। पिता ने रकम देने से इनकार कर दिया, जिससे वह नाराज हो गया।
परिजनों के मुताबिक, सोमवार को ही आरोपी ने पिता को धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं मिले तो अंजाम बुरा होगा। मंगलवार को उसने वारदात को अंजाम देकर अपनी धमकी को सच साबित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
फरीदपुर पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में IPC की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
“वारदात के पीछे आपसी पारिवारिक विवाद और पैसों की लेन-देन की बात सामने आई है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में पसरा सन्नाटा, मातम का माहौल
घटना के बाद गांव नांद अलगनी में कोहराम मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि पैसों के लिए बेटा इस हद तक जा सकता है। परिजन और ग्रामीण अभी भी सदमे में हैं।