2021: यूपी पुलिस का ‘ऑपरेशन डंका’, बवाली मिजाज के लोग रडार पर
UP Panchayat Chunav 2021: यूपी पुलिस (UP Police) शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के लिए 'ऑपरेशन डंका' चला रही है. इसके तहत सैकड़ों लोगों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्यवाई की जा रही है.

बरेली. उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) को लेकर तैयारी जोरों पर है. इस बीच यूपी पुलिस (UP Police) ने भी पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. यूपी पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए ‘ऑपरेशन डंका’ चला रही है. बरेली में भी आईजी के निर्देश पर ऑपरेशन डंका चलाया गया है, जिसमें पुलिस ने बरेली मंडल में हजारों लोगों को मुचलका पाबंद किया है तो वही सैकड़ों लोगों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्यवाई की गई है. इसके अलावा अवैध शराब बनाने वाले सैकड़ो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
यूपी पुलिस का ‘ऑपरेशन डंका
बरेली रेंज के आईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने चुनाव से पहले एक पंद्रह दिन का अभियान अपराधियों और दबंगो के विरुद्ध चलाया, जिसे ऑपरेशन डंका का नाम दिया गया. पिछले 20 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक चले इस अभियान में बरेली रेंज के चारों जिलों में लगभग 30 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया, जिससे यह चुनाव में उपद्रव न कर सकें. इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट ,गुंडा एक्ट के तहत भी कार्यवाई की गई.
अवैध कारोबारियों पर कसा जा रहा है लगाम
साथ ही अबैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाई की गई. रेंज के चारों जिलों में गुंडा अधिनियम में 283 गुंडों पर कार्यवाई की गई, जबकि गैंगस्टर अधनियम में 76 लोगों पर कार्यवाई की गई है. साथ ही शराब तस्करों खिलाफ कार्यवाई करते हुए 599 लोगों को जेल भेजा है. करीब दस हजार लीटर अबैध शराब और 2 क्वींटल लहन नष्ट किया गया. इसके अलावा भी ऑपरेशन डंका के तहत अवैध शस्त्र बनाकर बेचने का अपराध करने वाले लोगों पर भी कार्यवाई की गई.
क्या कहना है युपी पुलिस का
बरेली रेंज के आईजी राजेश कुमार पाण्डेय का कहना है कि आगामी होली के त्योहार और पंचायत चुनाव तक दिन प्रतिदिन कार्यवाई जारी रहेगी, जिससे चुनाव और त्योहार शांति पूर्ण हो सके.
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज एजेंसी