Breaking News

बरेली में बूंदक से धुआं नहीं गोलियां निकालने’ की धमकी देने वाले सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर

Live bharat tv

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दोबारा सत्ता में वापसी के बाद से ही अवैध रूप से बनी बिल्डिंग पर तेजी से बुलडोजर चल रहा है. अब बरेली में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को योगी सरकार ने जमींदोज कर दिया है.

शहजिल इस्लाम पर बिना नक्शा पास कराये पेट्रोल पंप बनाने का आरोप है. बता दें कि शहजिल इस्लाम ने करीब एक हफ्ते पहले विधायक स्वागत समारोह में सीएम योगी पर विवादित बयान दिया था.

विधायक ने कहा था, “उनके मुंह से आवाज़ निकली तो हमारे बंदूकों से धुआं नहीं, गोलियां निकलेंगीं”. बयान देने के सात दिनों बाद ही अब विधायक पर बड़ी कार्रवाई हुई. बता दें कि विधायक के जिस पेट्रोल पंप को तोड़ा गया है वो दिल्ली-रामपुर नेशनल हाइवे पर है बना हुआ था.

बुधवार को बरेली में बसपा नेता और ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल के मैरेज हॉल पर योगी सरकार को बुलडोजर चला था. योगेश पटेल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे.

दरअसल बरेली विकास प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने जब से चार्ज संभाला है तबसे अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और उसका शुल्क वसूल कर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है
बरेली में अभी और भी भू माफियाओं और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है वही जिले में तमाम सरकारी भूमि जैसे तालाब नदी की जमीन ग्राम समाज की जगह अन्य जगह जो सरकारी जमीन हैं उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया को भी जल्दी संज्ञान में लाकर कार्रवाई की जाएगी अब डबल इंजन की योगी सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से माफियाओं के अंदर ख्वाब नजर आ रहा है
ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button