खेत पर जाते समय युवक को सांप ने काटा, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रायपुरा जागीर में रविवार शाम एक युवक को खेत पर जाते समय सांप ने डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 25 वर्षीय आनंद रविवार शाम खेत पर जा रहा था। रास्ते में झाड़ियों के पास अचानक एक सांप ने उसके बाएं पैर में काट लिया। विषैले दंश से युवक की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से आनंद को सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी पहुंचाया।
स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक की स्थिति नाजुक देख उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
परिजनों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से बड़ी राहत मिली है, लेकिन युवक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में वन विभाग की सक्रियता बढ़ाने और झाड़ियों की नियमित सफाई की मांग की है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।