No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तराखण्डबरेली

घरेलू हिंसा से बेहाल नवविवाहिता बच्चों संग पहुंची चौकी

No Slide Found In Slider.

बरेली। घरेलू हिंसा की शिकार एक 23 वर्षीय नवविवाहिता ने पति के जुल्म से तंग आकर अपने दो मासूम बच्चों संग पुलिस चौकी में शरण ली। पीड़िता ने पति पर शराबखोरी, जुए की लत, मारपीट, अप्राकृतिक कृत्यों के लिए दबाव और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि स्थानीय पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर अब उसने एसएसपी बरेली से न्याय की गुहार लगाई है।

रातभर चौकी में रही, सुबह रिश्तेदारों के घर पहुंची

पीड़िता के अनुसार, बीती 20 सितंबर की रात करीब डेढ़ बजे उसका पति नशे में धुत होकर घर पहुंचा और उसे बेरहमी से पीटने लगा। मारपीट से घायल हुई महिला किसी तरह दो छोटे बच्चों को लेकर घर से भागी और रामगंगा पुलिस चौकी पहुंच गई।

चौकी प्रभारी ने उसकी हालत देखकर तुरंत सुरक्षा दी और उसके परिजनों को सूचना दी। नवविवाहिता ने बताया कि उसने रातभर बच्चों के साथ चौकी में ही गुजारी। सुबह करीब साढ़े छह बजे वह फरीदपुर पहुंची, जहां अब वह दूर के रिश्तेदार के यहां रह रही है।

 बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित

महिला ने बताया कि उसका पति बच्चों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। उसने थाना फरीदपुर और चौकी रामगंगा से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसने एसएसपी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी और बच्चों की सुरक्षा की मांग की है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button