Breaking News

MLC Election 2022 UP: बरेली-रामपुर के 28 केंद्रों पर नौ अप्रैल को होगा मतदान, मतगणना 12 को

LIVE BHARATV न्यूज़ नेटवर्क

चुनाव आयोग के आदेशानुसार रामपुर-बरेली सीट पर एमएलसी चुनाव नौ अप्रैल को होने हैं। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। फिर 12 अप्रैल को मतों की गणना की जानी है। चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने महाराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है 

 रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। बृहस्पतिवार को कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया। इसके साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए छह जोन बनाकर जोनल मजिस्ट्रेट और सभी केंद्रों के लिए सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग के आदेशानुसार रामपुर-बरेली सीट पर एमएलसी चुनाव नौ अप्रैल को होने हैं। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। फिर 12 अप्रैल को मतों की गणना की जानी है। चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने महाराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है, वही सपा ने मकसूर अहमद मुन्ना को टिकट दिया है। एक प्रत्याशी अच्छन अंसारी निर्दलीय तौर पर मैदान में हैं। चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इसके लिए 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बरेली में 21 और रामपुर जिले में सात मतदान केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर दोनों जिलों के 4808 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे एमएलसी चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ब्लॉक विथरी चैनपुर  मतदान स्थल का निरीक्षण किया गया

 मतदान केंद्र: बरेली में जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, कार्यालय तहसीलदार बहेड़ी, कार्यालय क्षेत्र पंचायत शेरगढ़, किसान जूनियर हाईस्कूल शीशगढ़, कार्यालय क्षेत्र पंचायत रिछा, जू.हा. स्कूल फरीदपुर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मीरगंज, कार्यालय क्षेत्र पंचायत फतेहगंज पश्चिमी, कार्यालय क्षेत्र पंचायत भोजीपुरा, कार्यालय नगर पंचायत रिठौरा, कार्यालय क्षेत्र पंचायत बिथरीचैनपुर, कार्यालय क्षेत्र पंचायत क्यारा, कार्यालय क्षेत्र पंचायत रामनगर, कार्यालय क्षेत्र पंचायत आलमपुर जाफराबाद, कार्यालय क्षेत्र पंचायत मझगवां, कार्यालय तहसीलदार नवाबगंज, कार्यालय क्षेत्र पंचायत भदपुरा, कार्यालय तहसीलदार फरीदपुर, कार्यालय क्षेत्र पंचायत भुता, कार्यालय नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी, जिला रामपुर में कार्यालय क्षेत्र पंचायत चमरौआ, कार्यालय क्षेत्र पंचायत सैदनगर, कार्यालय क्षेत्र पंचायत बिलासपुर, कार्यालय क्षेत्र पंचायत स्वार, कार्यालय नगर पालिका परिषद टांडा, कार्यालय क्षेत्र पंचायत मिलक, कार्यालय क्षेत्र पंचायत शाहबाद

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ एजेंसी

Related Articles

Back to top button