बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहली बार विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे पहली बैठक, शाम पौने चार बजे लखनऊ होंगे रवाना
LIVE BHARATTV न्यूज़ नेटवर्क

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार दोपहर बरेली पहुंची गए है। पुलिस लाइन में उतरने के बाद वह सीधे कोतवाली स्थित आंबेडकर पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इसके बाद वह सीधे आइएमए हाल पहुंच गए। यहां वह विचार गोष्ठी में शिरकत कर रहे है। वही इस मौके पर आईएमए हॉल में बरेली के वरिष्ठ नेता माननीय संतोष गंगवार, कुंवर महाराज सिंह ,आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ,नवाबगंज के विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ,पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार, महानगर अध्यक्ष के एम अरोरा ,ब समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद रहे योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहली बार बरेली आए है। वह यहां दिन भर रहेंगें इसके साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद वह शाम को वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली