बरेली आज सदर तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व एसएसपी रोहित
सिंह ने लोगों की शिकायतों पर सुनवाई की। समाधान दिवस में पुलिस के कार्रवाई न करने, चकरोट पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे और निजी भूमि पर कब्जे, राशन कार्ड न बनने, आवास न मिलने के अलावा कई एरिया में अवैध रूप से खनन की शिकायतें पहुंचीं। इस दौरान कई मामलों में जांच बैठाई जाने की बात कही गई है। शिकायतें के निस्तारण के लिए सुबह 10 :30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनकर के निस्तारण के कहां गया दिए गए सुन रहे है।