सगांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरी, रसोईघर का ताला तोड़ ले गए 11 सामान, तीन दिन के अवकाश में वारदात

भमोरा। थाना भमोरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिलक मंशारामपुर, विद्यालय क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद में अज्ञात चोरों ने रसोईघर का ताला तोड़कर 11 सामान चुरा लिए। वारदात रेनी डे अवकाश के दौरान हुई, जब विद्यालय लगातार तीन दिन बंद था।
घटना का खुलासा सुबह विद्यालय खुलने पर
प्रधानाध्यापक हिर्देश कुमार सिंह पुत्र ओमपाल सिंह, निवासी ग्राम सरदार नगर (हाल निवासी B.D.A. कॉलोनी, बरेली) ने बताया कि 03 से 05 अगस्त तक विद्यालय में अवकाश था। गुरुवार सुबह 7:45 बजे जब विद्यालय खोला गया तो देखा कि रसोईघर के कुंडे का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान गायब है। चोरी गए सामान की कुल संख्या 11 बताई गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जल्द खुलासे का दावा
प्रधानाध्यापक की तहरीर पर थाना भमोरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।