बरेली मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण को लेकर आई आपत्तियों का नगर विकास अनुभाग के प्रमुख सचिव की ओर से निस्तारण किया है। आरक्षण में फेरबदल न होने पर भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व कि ओर से रविवार को लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई । जिसमें प्रदेश भर के भाजपा के संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री और नगरीय निकाय चुनाव के संयोजकों को बैठक में बुलाया गया है। बरेली से संगठनात्मक जिलों में बरेली, आंवला व महानगर के अध्यक्ष और चुनाव संयोजक भी जाएंगे। ब्यूरो रिपोर्ट