Breaking News

थाना कैंट क्षेत्र के गांव में इलेक्ट्रीशियन की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बरेली थाना कैंट के काधरपुर निवासी इलेक्ट्रीशियन की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी और उसका शव कैंट के परगवां गांव में एक खेत में फेंक दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया 

थाना कैंट के काधरपुर निवासी महेंद्र पटेल का इकलौता 28 वर्षीय बेटा रोहित पटेल इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था। कुछ साल पहले उसके पिता    

निधन के बाद उस पर परिवार की सारी जिम्मेदारी आ गई। बीती रात 11 बजे के समय उसके फोन पर किसी व्यक्ति की कॉल आई। उसके बाद वह घर से चला गया।

देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा।आज सुबह परिजनों को सूचना मिली कि परगवां गांव में किसी युवक का शव पड़ा है। मौके पहुचीं पुलिस ने शव के बारे में आसपास के गावों में पता किया। जब रोहित के परिवार वालों ने वहां जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए, वह शव रोहित का था। किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।

घटना की सूचना पर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

Related Articles

Back to top button