टेंपो चालकों ने की लूट और मारपीट, व्यक्ति से 17 हजार रुपये और मोबाइल छीना

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूटपाट और मारपीट की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। मणिनाथ निवासी एक व्यक्ति से टेंपो चालकों ने नकदी और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे वह घायल हो गया।
अकेला पाकर घेर लिया, पुलिया के पास दी वारदात को अंजाम
पीड़ित दीपक (40) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गया से लौटकर घर आ रहा था। सिटी पर बस से उतरने के बाद वह सब्जी लेकर पैदल ही घर की ओर जा रहा था। तभी सिटी पुलिया के पास चार–पांच टेंपो चालकों ने उसे अकेला देख घेर लिया।
जेब से निकाले 17 हजार रुपये और मोबाइल, फिर पीटा
दीपक का आरोप है कि टेंपो चालकों ने उसकी जेब में रखे करीब 17 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और बुरी तरह पीटा।
आरोपी मौके से फरार, घायल अस्पताल में भर्ती
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने की न्याय की मांग
दीपक ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।