अशरफ की पत्नी और बहन को एनकाउंटर का डर सता रहा है।अशरफ की पत्नी और बहन का कहना है कि उनका उत्पीड़न हो रहा है। फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे अशरफ की पत्नी ने की CBI जांच की मांग,हैं।
एनकाउंटर के डर के बीच बरेली जेल से प्रयागराज तक साथ जाएंगी बीवी-बहन अतीक अहमद के भाई अशरफ को एक बार फिर से आज पुलिस प्रयागराज लेकर जाएगी।

जिला जेल में बंद अशरफ के प्रयागराज जाने से पहले ही उसकी पत्नी जनाब फातिमा और बहन आयशा नूरी बरेली पहुंच गई। उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड मामले में अशरफ को बेगुनाह बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में वहां की पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के लिए न्यायालय में वारंट भी दाखिल किया था। आरोपित का वारंट मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस बरेली पहुंची थी। अशरफ को शनिवार सुबह सात बजे जिला जेल से लेकर प्रयागराज निकलना था लेकिन, साढ़े 10 बजे तक वह नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि कुछ कागजी कार्यवाही पूरी होने से रह गई है।
जिसकी वजह से अशरफ को यहां से ले जाने में देरी हो रही है। जिला जेल अपने वकीलों के साथ पहुंची अशरफ की पत्नी जैनव फातिमा और बहन आयशा नूरी ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उन्हें पूरा भरोसा है। उन लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी
बरेली






