बरेली गांव नत्थू रम्मपुरा : ठंड की वजह से लोग इन दिनों घर में सो रहे है, इसी का फायदा उठाकर चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। थाना इज्जतनगर के गांव नत्थू रम्मपुरा में शनिवार रात चौराहे पर स्थित मिठाई की दुकान के शटर के ताले काटकर अज्ञात चोरों ने काउंटर 3400 नकदी, गैस सिलेंडर, बर्तन आदि सामान चुरा ले गए। पीड़ित सुरेश कुमार शर्मा ने मामले की लिखित शिकायत थाने में दी है।