No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

बिथरीचैनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मॉडल इम्युनाइजेशन सेंटर का शुभारंभ

No Slide Found In Slider.

बरेली। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरीचैनपुर में चौथे मॉडल इम्युनाइजेशन सेंटर एमआईसी का शुभारंभ किया गया. जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने फीता काटकर एमआईसी का उद्घाटन किया. एमआईसी पर खुशनुमा वातावरण में गुणवत्तापूर्ण ढंग से बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, यहां पर बच्चों के खेलने की भी सुविधा होगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि एमआईसी का उद्देश्य चाइल्ड फ्रेंडली वातावरण में उत्कृष्ट टीकाकरण सेवाओं की प्रदायगी और लाभार्थियों को समृद्ध अनुभव की अनुभूति प्रदान किया जाना है. उन्होंने ने बताया कि एमआईसी में प्रशिक्षित कर्मचारियों के माध्यम से एक स्वागतयोग्य, मां और बच्चे के अनुकूल वातावरण में उच्च-गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय के तर्ज पर डॉ. उत्तरा शर्मा द्वारा एमआईसी बनाया गया है. एमआईसी बनाने के लिये यूपीएससी का चयन डिलीवरी लोड प्रसव की संख्या के आधार पर फैसिलिटी का चयन किया गया है.

उक्त फैसिलिटी में पहले टीकाकरण, कोल्ड चेन प्वॉइंट की सुविधा और प्ले एरिया, टीकाकरण कक्ष और प्रतीक्षालय के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरीचैनपुर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। उत्तरा शर्मा ने बताया कि मॉडल टीकाकरण केन्द्र में पहले बच्चों को आराम से स्टेनलेस स्टील चेयर पर बिठाया जाएगा, फिर उन्हें खेलने के लिए खिलौना भी दिया जाएगा। जब बच्चे खिलौना खेलने में मशगूल हो जाएंगे तो उन्हें टीका लगा दिया जाएगा। वह भी इस ढंग से कि उन्हें दर्द का एहसास ही ना हो। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ। पीवी कौशिक, जेएसआई संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर रजनी त्यागी, यूनिसेफ के डीएमसी इरशाद खान, सहायक मलेरिया अधिकारी सूरज प्रकाश, सीएसओ शालिनी बिष्ट, एआरओ धीरेन्द्र सिंह, शिवम सिंह, शिवानी, संगीता, संजय यादव और राजू खान सहित सीएचसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button