संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने महिला की शिकायत पर लिया एक्शन, कार्रवाई से मची खलबली
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने महिला की शिकायत पर लिया एक्शन, कार्रवाई से मची खलबली
बरेली संपूर्ण समाधान दिवस फरीदपुर में पारिवारिक लाभ योजना में आवेदनों पर लापरवाही बरत गई। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए समाज कल्याण विभाग के सुपरवाइजर योगेश कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
बरेली में शनिवार को फरीदपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने लोगों की शिकायतें सुनी। इसमें 72 शिकायत दर्ज हुईं। सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। फरीदपुर तहसील क्षेत्र के गांव ढंढूली निवासी संतोष कुमारी ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति हेतराम की पांच मार्च 2022 को मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया। डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी समाज कल्याण विभाग द्वारा आवेदन पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
संतोष कुमारी ने बताया कि वह बहुत गरीब हैं। परिवार का भरण पोषण करने के लिए कोई सहारा नहीं है। उनकी शिकायत पर डीएम ने तत्काल समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को बुलाया। विभाग के सुपरवाइजर योगेश कुमार पहुंचे। उनसे डीएम ने आवेदन की स्थिति जानी। आवेदन को स्वीकृत न करने का कारण पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे सके। पारिवारिक लाभ योजना में लापरवाही बरतने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए समाज कल्याण विभाग के सुपरवाइजर योगेश कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के निदेशक को पत्र भेज कर सुपरवाइजर पर कार्रवाई कराई जाए।
डीएम के जाते ही अधिकारी-कर्मचारी गायब
जनता की समस्याएं सुनने के बाद डीएम जैसे ही तहसील सभागार से निकले, उसके बाद तहसील दिवस में मौजूद जिले से आए तमाम विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी चले गए। डीएम के बाद जनता की शिकायत सुन रहीं एसडीएम ने आए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को देने के लिए जब उन्हें बुलाया तो पता चला कि वह भी जिला अधिकारी के जाने के बाद तहसील से गायब हो गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली





