सहारा ग्राउंड में सामूहिक विवाह समारोह में गरीब कन्याओं को आशीर्वाद देने पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली में दलेल नगर के रहने वाले रमेश गंगवार की गिनती बरेली के जाने माने समाजसेवी के रूप में होती आ रही है समाजसेवी रमेश गंगवार द्वारा क्षेत्र सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यों एवं भंडारे में भी सहयोग एवं सेवा के भाव से पूर्व से लगे हुए हैं वही आज मुड़िया अहमदनगर सहारा ग्राउंड मे सामूहिक विवाह समारोह समाजसेवी रमेश गंगवार की ओर से कराया गया। जिसमें 251जोड़े दांपत्य सूत्र में बांधी गई। गरीब कन्याओं सामूहिक विवाह कराने के बाद दान दहेज के साथ उनकी विदाई की जाएगी। सामूहिक वैवाहिक समारोह में शामिल होने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था विशाल पंडाल में व्यवस्था की गई। शादी समारोह में आएंगे जनप्रतिनिधि फरीदपुर विधायक डॉ श्याम बिहारी , नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य, एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल एवं सहयोगी शुभम कुर्मी, ब्लॉक प्रमुख बिथरी चैनपुर के प्रतिनिधि हरेंद्र पटेल ,युवा नेता दीपू राठौर, डॉ रत्नेश गंगवार एवं जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी की बात करें तो जिलाधिकारी बरेली, आईजी रेंज बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ,नायब तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे इनके साथ ही फिल्मी दुनिया के जाने-माने सिंगर बा गायकर हरिहरन भी आएंगे समाजसेवी रमेश गंगवार उनके पास फरियाद लेकर आने वाला कोई भी जरूरतमंद कभी भी उनके दर से मायूस नहीं जाता है। रमेश गंगवार को नवाबगंज तहसील क्षेत्र के लोग गरीबों का मसीहा कहकर बुलाते हैं। रमेश गंगवार ने भी गरीबों की बाढ़ चलकर हमेशा मदद की है रमेश गंगवार ने इस बात को हमेशा साबित भी किया है। वह हर साल गरीब कन्याओं का धूमधाम से विवाह कराते हैं। बात सिर्फ कन्याओं के विवाह तक ही सीमित नहीं है विवाह समारोह का आयोजन इतना भव्य होता है कि देखने वालों कार्यक्रम की प्रशंसा भी करते हैं इस आयोजन में शादी के जोड़ों के परिवार और रिश्तेदारों के साथ ही एक लाख लोगों के लिए भोजन की शानदार व्यवस्था की जाती है। इस आयोजन में गरीब वर्ग के लोगों के साथ ही बड़ी बड़ी नामी हस्तियां शामिल होती जो इन जोड़ो को अपना आशीर्वाद देकर विदा करते हैं। इन गरीब कन्याओं के लिए दहेज में घरेलू जरूरत का सामना भी दिया जाता है। आयोजन में शामिल होने वालों की संख्या को देखते हुए विशाल टैंट लगाया एक लाख लोगों के खाने के लिए लजीज देशी घी से बने खाने परोसे जाते हैं वैसे तो समाजसेवी रमेश गंगवार द्वारा लगातार कई वर्षों से अपने गांव दलेल नगर में ही विवाह समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन गत वर्ष यह आयोजन बरेली- पीलीभीत हाईवे पर के मुड़िया अहमद नगर में एयरपोर्ट के पास सहारा ग्राउंड पर किया गया था। तो इस बार भी इसका आयोजन एक बार फिर से सहारा ग्राउंड पर ही 3 मार्च रविवार को किया गया। रमेश गंगवार के बड़े भाई प्रधान छत्रपाल गंगवार ने बताया कि इस बार शादी के लिए अब तक 250 से भी ज्यादा रजिस्टेशन हो चुके हैं।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल बरेली






