बरेली जिला जेल के पीछे खेत में मिले तेंदुए के पगचिन्ह, इलाके में दहशत
ग्राम सैदूपुर कुर्मियान की जेल के पीछे खेत में दिखे वन्यजीव के ताजा निशान, वन विभाग जांच में जुटा

बरेली। जिला जेल बरेली के पीछे स्थित ग्राम सैदूपुर कुर्मियान के खेतों में मंगलवार सुबह तेंदुए जैसे पगचिन्ह मिलने से हड़कंप मच गया। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने सबसे पहले ये निशान देखे और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व वन विभाग को दी।
ग्रामीणों के अनुसार, ये निशान किसी बड़े मांसाहारी वन्यजीव, संभवतः तेंदुए के हैं, जो खेत की मिट्टी पर साफ नजर आ रहे थे। जिला जेल की चारदीवारी से महज कुछ मीटर की दूरी पर मिले ये निशान सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गए हैं।
जांच में जुटा वन विभाग
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पगचिन्हों की माप व फोटो लिए गए। वन रेंजर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये तेंदुए के पगचिन्ह प्रतीत हो रहे हैं, हालांकि अंतिम पुष्टि विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।
वन विभाग आसपास के इलाकों में कैमरा ट्रैप लगाने और निगरानी बढ़ाने की योजना बना रहा है। साथ ही जेल प्रशासन को भी सतर्क कर दिया गया है।
इलाके में दहशत का माहौल
तेंदुए की मौजूदगी की आशंका से गांव में दहशत फैल गई है। लोग बच्चों और मवेशियों को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और जंगल क्षेत्र की ओर बैरिकेडिंग की मांग की है।
पहले भी आ चुका है तेंदुआ
जानकारी के मुताबिक, इस क्षेत्र में पहले भी तेंदुए के देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन पहली बार जिला जेल के इतने नजदीक निशान मिले हैं।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, पर सावधानी जरूर बरतें। किसी भी वन्यजीव की उपस्थिति दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें।






