खनन का अवैध कारोबार दिन के उजाले में कार्रवाई से बचने के लिए लगे सेटिंग में
खनन का अवैध कारोबार दिन के उजाले में कार्रवाई से बचने के लिए लगे सेटिंग में
बरेली की तहसील सदर क्षेत्र में खनन माफिया बेखौफ हैं। खुलेआम दिन में अवैध खनन कर रहे हैं। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नायब तहसीलदार विदित यादव ने मोहनिया मंगलवार दोपहर को पुलिस टीम के साथ सदर तहसील क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन पकड़ा। मौके से खनन माफिया फरार हो गए। जेसीबी पर कार्रवाई करते हुए अलादपुर चौकी पर पुलिस की सुपुर्द कर दी गई है
नायब तहसीलदार विदित यादव ने बताया कि जांच में पता चला है कि खनन में लगी जेसीबी सुरेश चंद नाम के व्यक्ति की है। जिससे विपिन यादव एवं राजेश यादव मिलकर खनन करते हैं। जेसीबी से नंबर प्लेट हटाकर अवैध खनन के काम को अंजाम दिया जाता है मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है। खनन कौन करा रहा था, कब से हो रहा था, इसके बारे में भी पता किया जा रहा है।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल