बाघ देखने निकले बरेली के युवक पीलीभीत में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े

पीलीभीत। टाइगर देखने की ख्वाहिश में देर रात जंगल की ओर निकले बरेली के पांच युवक ग्रामीणों की सतर्कता के चलते बड़ी मुसीबत में फंस गए। मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के महोफ गेट के पास का है, जहां संदिग्ध हालत में घूमती कार को देख ग्रामीणों और बाघ मित्रों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत चारों ओर से घेराबंदी कर युवकों को पकड़ लिया और पुलिस व वन विभाग को सूचना दे दी।
थाने में घंटों चली पूछताछ, नहीं मिला कोई आपराधिक सुराग
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पांचों युवकों को हिरासत में लेकर कार समेत थाने ले गई। वहां घंटों तक पूछताछ की गई। युवकों के बयान आपस में मेल खाते पाए गए और कार की तलाशी में भी कोई आपत्तिजनक या अवैध सामग्री नहीं मिली।
गूगल मैप बना परेशानी की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी युवक बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे गूगल मैप के सहारे पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने निकले थे। जंगल में बाघ देखने का शौक उन्हें देर रात तक उस इलाके में ले आया। लेकिन रास्ता भटकने के कारण वे ग्रामीणों की नजर में संदिग्ध बन गए।
ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाई, शिकारियों का जताया शक
ग्रामीणों और बाघ मित्रों ने अंधेरे में जंगल के पास घूमती कार देखी तो शंका हुई कि कहीं ये लोग शिकारी तो नहीं। बिना देर किए उन्होंने सतर्कता बरतते हुए युवकों को पकड़ लिया और अधिकारियों को सूचना दे दी।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी सुभाष कुमार मावी ने बताया कि युवकों की कार की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। उनके बयान भी एक जैसे थे। प्रेमनगर थाने से उनका विवरण मंगवाया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।