ज्वेलरी की दुकान में चोरी का सनसनीखेज मामला

बरेली। थाना किला क्षेत्र स्थित साहूकारा निष्ठ इलाके में स्थित वी बालाजी ज्वेलर्स की दुकान पर खरीदारी करने पहुंची एक महिला के बैग से एक लाख रुपये चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने दुकान मालिक पर मामले को छुपाने और सहयोग न करने का आरोप लगाया है।
परिवार आया था खरीदारी करने
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम लाबावेड़ा, तहसील नवाबगंज निवासी हरीओम पुत्र लक्ष्मीनारायण अपनी माता और बहन के साथ 2 नवंबर 2025 को वी बालाजी ज्वेलर्स पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदने आया था। इस दौरान हरीओम की मां के पास एक बैग था जिसमें करीब एक लाख रुपये नकद रखे हुए थे।
CCTV में कैद हुई वारदात
हरीओम का कहना है कि खरीदारी के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मां के बैग से रुपये निकाल लिए। बाद में जब उन्होंने बैग देखा तो रुपये गायब थे। परिजनों ने तुरंत दुकान मालिक से शिकायत की और CCTV फुटेज देखने की मांग की। बताया गया कि फुटेज में चोरी की घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
दुकान मालिक ने किया इंकार
पीड़ित का आरोप है कि जब इस बारे में दुकान मालिक से बात की गई, तो उसने घटना से इनकार कर दिया और यहां तक कि हरीओम और उनके परिवार को पहचानने से भी मना कर दिया।
पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग
हरीओम ने मामले की शिकायत थाना किला पुलिस से की है और दुकान मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।






