लोकसभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स का बरेली में अलर्ट मोड जारी
लोकसभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स का बरेली में अलर्ट मोड जारी
बरेली में इनकम टैक्स की रेट पढ़ते ही टैक्स चोरों में मची खलबली सूत्रों की माने तो बरेली में कई जगह की जा रही थी टैक्स चोरी। जिसको लेकर इनकम टैक्स अलर्ट मोड पर बरेली में दिखाई दे रहा है। आईटी की रेट के बाद माने पूरे जिले में खलबली मच गई हो बही इनकम टैक्स की रेट के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय गम है वहीं कई राजनीतिक पार्टियों में भी पूरे दिन इस विषय पर चर्चा बनी रही चंद दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है उससे पहले इनकम टैक्स की कार्रवाई से राजनीतिक पार्टियों में की धड़कनें तेज होने लगी है इसके साथ ही एक बिल्डर
रमेश गंगवार ने नवाबगंज विधानसभा से भाजपा टिकट मांगने मांगा था सत्य साईं बिल्डर्स के स्वामी रमेश गंगवार के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, सत्य साईं बिल्डर्स के स्वामी रमेश गंगवार के बरेली, लखनऊ और काशीपुर स्थित ठिकानों पर बुधवार को लखनऊ आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही उनके करीबियों के यहां भी छापेमारी हुई है। सत्य साईं बिल्डर्स के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम स्थित कार्यालय पर भी टीम पहुंची, जिसकी जानकारी के बाद शहर के टैक्स चोरों में खलबली मची हुई है। बता दें कि रमेश गंगवार सत्य साईं बिल्डर फर्म के स्वामी हैं, जिनके कई ब्यूरोक्रेट्स के साथ करीबी संबंध बताए जा रहे हैं। बिल्डर रमेश गंगवार की फर्म सत्य साईं बिल्डर्स कई विभागों में ब्लैकलिस्टेड हैं, जो अपने कारनामों को छिपाने के लिए जनपद में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को आयकर विभाग ने सत्य साईं बिल्डर्स के 7 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। जहां से टैक्स चोरी के अहम सबूत मिलने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि बिल्डर्स रमेश गंगवार के ठिकानों पर बीते दिनों जीएसटी ने भी छापेमार कार्रवाई की थी।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली