बरेली में PM Modi Roadshow: नो फ्लाइंग जोन बना बरेली, 223 प्वाइंट पर 3000 पुलिसकर्मी तैनात, छतों पर रहेंगे स्नाइपर
बरेली में PM Modi Roadshow: नो फ्लाइंग जोन बना बरेली, 223 प्वाइंट पर 3000 पुलिसकर्मी तैनात, छतों पर रहेंगे स्नाइपर
बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसके लिए 223 प्वाइंट बनाकर तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिले को जहां नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है, वहीं सीवर लाइनें भी चेक की गई हैं। पुलिस ने 117 प्वाइंट बनाकर बैरिकेडिंग की है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के आने के मद्देनजर 107 जगह बैरिकेडिंग की गई है। सभी पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी व ड्यूटी कार्ड बांट दिए गए हैं। पूरा कार्यक्रम एसपीजी की निगरानी में होगा। पीएसी इसमें पुलिस की मददगार के रूप में साथ रहेगी। होमगार्ड और पीआरडी के जवान भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। रोड शो के दो किमी के दायरे में सभी होटल खाली करा लिए गए हैं। आसपास के इलाके में रह रहे किरायेदारों का पुलिस ने सत्यापन किया है। जो संदिग्ध लगे, उनको घर भेज दिया गया है। हालांकि, इस कवायद में आसपास के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को प्रभावित नहीं किया गया है। उनको सूचीबद्ध जरूर किया गया है। 16 आईपीएस अफसरों के साथ ही 33 एएसपी, 65 सीओ, 500 इंस्पेक्टर, 700 दरोगा लगाए गए हैं।
रोड शो के दौरान कई व्यावसायिक भवनों की छतों पर एसपीजी के स्नाइपर कमांडो मौजूद रहेंगे। भीड़ के बीच सादे कपड़ों में पुलिस और खुफिया अमले के लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। महिला पुलिसकर्मियों को भी इसी तरह महिलाओं के बीच सादा कपड़ों में लगाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से शहर को पांच जोन में बांटा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी