पूर्व से पश्चिम तक बढ़ रहा अपना दल (एस), अनुप्रिया पटेल ने दिया नंबर वन बनने का संकल्प

बरेली। केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कभी जिसे लोग वोटकटवा पार्टी कहते थे, आज वही उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बन चुकी है। अब समय आ गया है कि अपने बल पर अपना दल (एस) को राज्य की नंबर वन पार्टी बनाया जाए।
रविवार को बरेली में आयोजित अपना दल (एस) के स्थापना दिवस समारोह में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल की विचारधारा और कार्यकर्ताओं की निष्ठा ने पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा “हमारा उद्देश्य केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन है, ताकि पिछड़े, शोषित और वंचित वर्ग की लोकतंत्र के चारों स्तंभों में समान भागीदारी सुनिश्चित हो।”

30 साल की यात्रा : संघर्ष से सफलता तक
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 4 नवंबर 1995 को स्थापित अपना दल अब 30 वर्ष पूरे कर चुका है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत ने इस छोटे से पौधे को आज एक विशालकाय वृक्ष बना दिया है। “यह वक्त सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि नए संकल्पों का है,” उन्होंने जोड़ा।
पिछड़ों और वंचितों की आवाज़ बना अपना दल (एस)
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी ने हमेशा पिछड़ों और वंचितों की आवाज़ को बुलंद किया है। नीट में ओबीसी आरक्षण लागू कराने, जातिगत जनगणना, 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में न्याय, और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने जैसे मुद्दों पर लगातार संघर्ष किया गया। उन्होंने कहा कि अब पार्टी पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय की स्थापना की दिशा में प्रयासरत है।
कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारी का संदेश
अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अब पंचायत चुनाव से लेकर आने वाले सभी चुनावों की तैयारी में पूरी ताकत से जुट जाएं। संगठन का विस्तार करें और नए लोगों को जोड़ें। इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि बरेली में उमड़ी भीड़ ने पार्टी को “ऑक्सीजन” दी है। उन्होंने कहा कि अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगला स्थापना दिवस किसी हॉल में नहीं, बल्कि खुले मैदान में मनाया जाएगा।
हर चुनाव के लिए तैयारियां शुरू : अनुप्रिया पटेल
पत्रकारों से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज से ही पार्टी ने आने वाले हर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा, “हमने यह भ्रम तोड़ दिया है कि हमारी पार्टी सिर्फ कुछ जिलों तक सीमित है। आज हमारा संगठन पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सक्रिय और मजबूत है।” एसआईआर को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर उन्होंने कहा कि इससे चुनावी प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और मजबूत होगी।






