बहेड़ी में सड़कों का जाल बिछा रहे जितिन प्रसाद दर्जनों सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, कहा – मोदी सरकार दे रही सुरक्षा व सुगमता

बहेड़ी (पीलीभीत)। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित दर्जनों सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को न केवल सुरक्षा मिली है, बल्कि विकास कार्यों की रफ्तार भी तेज हुई है। सड़कों का यह जाल जनता के लिए सुगम यातायात और समृद्ध भविष्य की ओर कदम है।
जितिन प्रसाद ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए एक के बाद एक कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में गांवों को शहरों से जोड़ने वाली प्रमुख संपर्क मार्गों से लेकर आंतरिक ग्रामीण सड़कों तक का निर्माण कार्य शामिल है।
उन्होंने कहा कि इन सड़कों से न सिर्फ आवाजाही में सुविधा होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों में भी सुधार आएगा। जितिन प्रसाद ने यह भी कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ बिना भेदभाव के काम कर रही है
कार्यक्रम में बहेड़ी के ब्लॉक प्रमुख, शेरगढ़ के ब्लॉक प्रमुख, वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल गुप्ता समेत भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए जितिन प्रसाद के प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में जितिन प्रसाद ने क्षेत्रीय जनता से आगामी लोकसभा चुनावों में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में विकास की गति और तेज होगी।