बुजुर्ग को मृतक बताकर उनकी पेंशन कर दी बंद,शासन तक पहुंच प्रकरण,अफसरों में मची खलबली।
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक रामनगर की ग्राम पंचायत गुलेरी के मझरा खिरिया निवासी चेतराम को मृतक दर्शाते हुए उनकी पेंशन बंद कर दी गई थी। करीब एक माह पहले चेतराम को इसका पता चला था। तब उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय आकर इसकी जानकारी की थी। बताया गया था कि उन्हें ग्राम पंचायत सचिव की ओर से मृतक घोषित कर दिया गया था। उसके आधार पर ही पेंशन बंद कर दी गई थी। यह सुनकर चेतराम हैरान रह गए थे। उन्होंने मामले में कार्रवाई के साथ-साथ दोबारा से पेंशन चालू कराने की मांग थी। बताया गया था कि इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन यह सब हवाहवाई चल रहा था। ग्राम पंचायत सचिव को बचाने की कोशिश की जा रही थी। उससे स्पष्टीकरण तक नहीं मांगा गया था। अधिकारियों में खलबली तब मच गई जब शासन से इसकी रिपोर्ट मांगी गई। उसके बाद आनन-फानन जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से बीडीओ को पत्र भेजा गया। बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया। अभी सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि इस संबंध में शासन से रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें बीडीओ को पत्र भेजा गया है। उनके द्वारा सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसमें जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी बरेली