गुंडों ने युवक को चाकुओं से गोदा, बाल-बाल बची जान

एजाज नगर गौटिया में देर रात हुआ हमला, पुराना कब्रिस्तान के पास घेरकर किया हमला, गंभीर रूप से घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला एजाज नगर गौटिया में शनिवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक को आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने चाकुओं से गोदकर जान से मारने की कोशिश की। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है। मोहल्ला एजाज नगर गौटिया निवासी उवैस पुत्र भूरे शाह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह पुराना कब्रिस्तान के पास पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे दबंग मुनीर पुत्र पप्पू, आरिश पुत्र अज्ञात और उनके दो अज्ञात साथियों ने रास्ता रोक लिया। उवैस ने हॉर्न बजाकर साइड देने का इशारा किया, लेकिन यह बात उन युवकों को नागवार गुज़री।
बताया गया कि चारों युवकों ने पहले गालियां दीं, विरोध करने पर उवैस पर टूट पड़े। आरोप है कि मुनीर और आरिश ने जान से मारने की नीयत से धारदार चाकुओं से गर्दन और शरीर पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
शोर सुनकर मौके पर मोहल्ले के शादाब और समीर समेत कई लोग पहुंचे, जिन्होंने उवैस को बचाया और अस्पताल भिजवाया। यदि समय पर लोग न पहुँचते, तो हमलावर उसकी हत्या कर देते।
घायल उवैस को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर थाना बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।