बरेली ट्रैफिक पुलिस ने कई चौराहों पर बदली यातायात व्यवस्था ,जाम से मुक्त करने की कवायद।
Live bharat Tv

बरेली को जाम से मुक्त करने और लोगों को सहूलियत देने के लिए यातायात पुलिस ने कई चौराहों व रास्तों पर नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत रविवार से कुछ चौराहों पर ट्रायल शुरू कर दिया गया। सब ठीक रहा तो इसी व्यवस्था को स्थायी कर सुधार का अगला चरण शुरू किया जाएगा। ईंट पजाया चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल को यलो करने के साथ ही कट को अस्थाई बैरियर से बंद कर दिया गया है। दोनों ओर से 50-50 मीटर आगे से यू टर्न कराकर यातायात संचालित कराया जाएगा। वहीं, बीसलपुर चौराहा पर सिग्नल की टाइमिंग में भी परिवर्तन किया गया है ताकि लोगों को लाल बत्ती होने पर ज्यादा देर तक इंतजार न करना पड़े।
एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि ये व्यवस्था चौराहों व रास्तों पर जाम की स्थिति, वाहनों की औसत आवाजाही व अन्य बिंदुओं की समीक्षा के बाद लागू की जा रही है। प्रयास किया गया है कि इससे शहर के लोगों को सुविधा मिले और यातायात सुगम बने। नागरिकों और वाहन चालकों से नई व्यवस्था को लागू करने में सहयोग की उम्मीद है। व्यवस्था सफल होने पर कुछ अन्य चौराहों पर मौजूदा व्यवस्था को बदला जाएगा।
सेटेलाइट तिराहा : ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर पुलिस चौकी से सेटेलाइट पुल पिलर तक अस्थाई बैरियर लगाए जा रहे हैं। शहर की तरफ से शाहजहांपुर की ओर जाने वाले यातायात को सेटेलाइट रोडवेज स्टैंड के पीलीभीत रोड गेट के सामने से यू टर्न कराकर भेजा जाएगा।
डोहरा मोड़ चौराहा : ट्रैफिक सिग्नल फ्री कर कट को अस्थाई बैरियर से बंद कर पीलीभीत रोड के दोनों ओर 100-100 मीटर आगे से यू टर्न कराकर संचालित किया जाएगा।
सुरेश शर्मा नगर चौराहा : ट्रैफिक सिग्नल को फ्री कर कट को अस्थाई बैरियर से बंद कर 100-100 मीटर आगे यू टर्न कराकर संचालित किया जाएगा।
सलेक्शन प्वाइंट चौराहा : ट्रैफिक सिग्नल को यलो कर कट को अस्थाई बैरियर से बंद कर 100-100 मीटर आगे से यू टर्न कराकर ट्रैफिक संचालित कराया जाएगा।
सूद धर्मकांटा चौराहा : सभी मार्गों पर अस्थाई बैरियर से डिवाइडर बनाकर यातायात के लिए एकल मार्ग व्यवस्थित किया जाएगा ताकि लाल बत्ती होने पर अपनी लेन में ही रहे और यातायात बाधित न हो।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी