No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

कड़ाके की ठंड ने थामे स्कूलों के ताले, कक्षा 1 से 8 तक 20 दिसंबर तक अवकाश

No Slide Found In Slider.

बरेली। जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में अहम निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बरेली ने कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं परिषदीय विद्यालयों में 20 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित कर दिया है।

बीएसए द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि सुबह के समय घना कोहरा और अत्यधिक ठंड बच्चों के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।

परीक्षाएं रहेंगी यथावत

आदेश में यह भी साफ किया गया है कि जिन विद्यालयों में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, वे तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। केवल नियमित पठन-पाठन गतिविधियों पर ही अवकाश प्रभावी रहेगा।

आदेश न मानने पर होगी कड़ी कार्रवाई

बीएसए ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अवकाश अवधि के दौरान यदि कोई विद्यालय खुला पाया गया, तो संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जनहित में प्रचार-प्रसार के निर्देश

आदेश की प्रतिलिपि शासन स्तर के अधिकारियों के साथ जिला सूचना अधिकारी को भी भेजी गई है, ताकि इसे जनहित में व्यापक रूप से प्रचारित किया जा सके।

लगातार पड़ रही ठंड के बीच प्रशासन का यह फैसला अभिभावकों और छात्रों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। बच्चों को शीतलहर के प्रकोप से सुरक्षित रखने की दिशा में इसे जिला प्रशासन का संवेदनशील और सराहनीय कदम बताया जा रहा है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button