No Slide Found In Slider.
Breaking News

बरेली में मंदिर की संपत्ति पर मुस्लिम परिवार का कब्जा ।

No Slide Found In Slider.

बरेली के किला क्षेत्र स्थित कटघर मोहल्ले में मंदिर के नाम की संपत्ति पर मुस्लिम परिवार के कब्जे का शोर मचा तो संभल जैसे विवाद की आशंका पनप गई। मामले को गंभीरता से लेकर डीएम और एसएसपी ने मौके पर जांच के आदेश दिए। बृहस्पतिवार को सदर तहसीलदार भानुप्रताप और किला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की। तहसीलदार ने भवन में रह रहे वाहिद अली से पूछताछ की। वाहिद ने बताया कि वह दौली जवाहरलाल समिति के चौकीदार हैं और देखरेख के नाते परिवार समेत यहां कई वर्षों से रह रहे हैं। समिति या प्रशासन उससे कहे तो वह खुद ही परिवार के साथ यहां से चले जाएंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें कुछ वक्त चाहिए। तहसीलदार ने कितना वक्त चाहिए। इस पर वाहिद ने आठ महीने का वक्त मांगा है। इस पर लिखित में परिसर छोड़ने की सहमति बन गई।  लिखापढ़ी के साथ टीम मुआयना करके चली आई। इस बीच राकेश सिंह ने इस संपत्ति को अपने पूर्वजों की बताकर दावा किया। उन्होंने कहा कि यहां पहले मूर्तियां और शिवलिंग था, जिसकी दोबारा स्थापना होनी चाहिए। वहीं इसके सर्वराकार बताये जा रहे श्याम सुंदर ने बताया कि समिति कब्जा छोड़ेगी तो वह इसकी देखभाल करेंगे। कहा कि यह संपत्ति मंदिर के नाम की जरूर है लेकिन कभी यहां मूर्ति नहीं रही और पूजा नहीं हुई। कटघर के जिस स्थान पर मंदिर को हटाकर समिति का बोर्ड लगाने का आरोप है, इसकी पुष्टि से संबंधित निबंधक कार्यालय के दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह दस्तावेज उर्दू भाषा में है और इसका हिंदी अनुवाद भी संलग्न है। साथ ही, कई सहायक दस्तावेज भी शामिल हैं। बताया जाता है कि दावेदार राकेश सिंह ने ये दस्तावेज वायरल किए हैं। 

ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी बरेली

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button