No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

दहेज की मांग ने ली जान! शादी के पांच साल बाद बहू की संदिग्ध मौत

No Slide Found In Slider.

बरेली। दहेज उत्पीड़न की एक दर्दनाक घटना में मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरखेड़ा निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

मृतका के भाई गवर्नर ने थाना मीरगंज में दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन सवाना की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व रामपुर जिले के थाना शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम प्रस्ताव निवासी इलियास पुत्र छोटे से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की गई थी। शादी में करीब 12 लाख रुपये नकद, बाइक, जेवरात व घरेलू सामान दहेज स्वरूप दिया गया था।

गवर्नर का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति इलियास, ससुर छोटे, जेठ झूम व अन्य परिजन कम दहेज लाने का ताना देते हुए सवाना को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। परिवार ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।

परिजनों के अनुसार, सवाना पिछले दो वर्षों से बीमार चल रही थी, लेकिन ससुराल पक्ष ने इलाज कराने में लापरवाही बरती, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने इसे सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या बताया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button