संत रामपाल महाराज के सत्संग में बड़ी संख्या में जुटे अनुयायी, सत्संग के दौरान दहेज मुक्त विवाह, नशामुक्त समाज,जाति-पाति के भेद को मिटाना।
Live bharat Tv न्यूज़ नेटवर्क

बरेली के बिथरी चैनपुर में स्थित कुंवर विजेंद्र पाल सिंह बारात घर में जगद्गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का प्रोजेक्टर के माध्यम से सत्संग का आयोजन किया गया। संत रामपाल जी महाराज ने अपने सत्संग के माध्यम से यह बताया कि उनका मिशन मानव समाज की सेवा के लिए अग्रसर है। समाज सेवा का सच्चा भाव केवल सत्संग सुनने से ही सम्भव है। वर्तमान समय की स्थिति समाज के लिए घातक बनती जा रही है। ऐसे में आध्यात्मिक ज्ञान की सही जानकारी का होना अनिवार्य हो गया है । यह समाज में नैतिक मूल्यों के लिए भी आवश्यक हैं।
दहेज मुक्त विवाह, नशामुक्त समाज,जाति-पाति के भेद को मिटाना एवं सत भक्ति देकर मनुष्य जन्म के मूल उद्देश्य यानि मोक्ष को प्राप्त करवाना है। आज जिस तरह से मानवीय मूल्य घट रहे हैं उसी तरह समाज में वैमनस्यता बढ़ती जा रही है। यह किसी भी विकासशील देश के लिए बहुत हद तक चिंता का विषय भी बन चुका है। ऐसे में यदि समाज में आध्यात्मिक ज्ञान की जागरूकता पैदा नहीं की गई तो मनुष्य मनुष्य का दुश्मन बन जाएगा ,लोक मर्यादाऐं खंडित होंगी, और समाज में धर्म के नाम पर पाखंडियों का बोलबाला हो जाएगा। शास्त्रों का ज्ञान समाज को व्यवस्थित व नैतिक रूप से बांधे रखने का काम करता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने सद्ग्रंथों को अवश्य पढ़ना चाहिए।सत्संग की व्यवस्था में भक्त आदित्य दास, भक्त रामप्रकाश दास, भक्त महेंद्र दास , धीरेन्द्र दास, मुन्ना लाल दास , शास्त्री लाल दास, लक्ष्मण दास जी आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी




