No Slide Found In Slider.
Breaking News

बेटों की अल्प आयु का डर दिखाकर महिला से सात लाख के जेवर ठगने वाले बाबा गिरफ्तार।

No Slide Found In Slider.

बरेली के थाना बिथरी क्षेत्र के नरियावल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें महिला से सात लाख के जेवर ठगने वाले हरदोई निवासी साधु वेशधारी व्यक्ति को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के तीन में ही गिरफ्तार कर लिया। उसने महिला को अनहोनी व बेटों की मौत का डर दिखाया था। पुलिस ने आरोपी से सारे जेवर बरामद कर लिए हैं। बिथरी थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक ने बताया कि पुलिस टीम ने हरदोई के थाना कोतवाली देहात के सरोजनी नगर निवासी विनय कुमार तिवारी को पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ नरियावल निवासी शोभित शंखधार ने दो दिन पहले रिपोर्ट कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां सुमन देवी व पत्नी शिवानी और दो भाभी बृहस्पतिवार दोपहर घर पर थीं। शोभित के बड़े भाई का साला शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव मीरपुर निवासी जितेंद्र कुमार उपाध्याय हरदोई निवासी साधु वेशधारी को लेकर घर आया। 

आरोपी ने उनकी मां से कहा कि तुम्हारे बेटों पर अल्प आयु का योग है। इनका सुरक्षा कवच बनवाना होगा। इसे नहीं बनवाया तो दो-चार दिनों में तुम्हारे बेटों की मौत हो जाएगी। यह सुनकर मां डर गईं। आरोपी ने सुरक्षा कवच बनाने के लिए घर में रखा सारा सोना देने के लिए कहा।

आरोपी ने कहा कि सुरक्षा कवच बनाकर 45 दिनों में जेवर वापस कर देंगे। यह भी कहा कि यह जिक्र किसी से कहा तो सुरक्षा कवच हट जाएगा। शोभित की मां बाबा की बातों में आ गईं। उन्होंने महिलाओं का लगभग दस तोला जेवर उसे दे दिया। जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये बताई जा रही है है। मां और महिलाओं को गुमसुम देखकर शोभित ने जानकारी हासिल कर ली और थाने आकर दोनों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता लगा बाबा बने शख्स का नाम विनय तिवारी है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ब उसके सहपाठी जितेंद्र की तलाश की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button