बरेली में घरेलू हिंसा की दरिंदगी: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की नाक काटी, अस्पताल में भर्ती

बरेली। बरेली में घरेलू हिंसा की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय महिला भारती पर उसके पति ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी पति ओमप्रकाश घटना के बाद फरार हो गया।
शराबी पति की वहशत: सालों से कर रहा था अत्याचार
घायल महिला की बेटी शिखा के मुताबिक उसका पिता ओमप्रकाश शराब का लती है और अक्सर मां के साथ मारपीट करता रहा है। करीब 7 महीने पहले पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद भारती ने बेटियों के साथ संजय नगर में किराए का मकान लेकर अलग रहना शुरू कर दिया था।
गुरुवार देर रात ओमप्रकाश अचानक वहां पहुंचा। दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने धारदार हथियार से भारती की नाक पर हमला कर दिया। महिला खून से लथपथ हो गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और महिला को अस्पताल ले जाया गया।
घटना के पीछे संबंधों को लेकर शक भी एक कारण?
कुछ पड़ोसियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़िता भारती एक युवक के साथ रह रही थी जो उम्र में उससे छोटा है। इस बात को लेकर पति ओमप्रकाश लंबे समय से नाराज था और कई बार पहले भी विवाद हो चुका था। आशंका जताई जा रही है कि इसी गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी अब भी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। आरोपी ओमप्रकाश घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक:“महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।”