पाकिस्तान के हर हमले पर भारत कर रहा पलटवार, दोनों के बीच तनातनी जारी

जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान में किए जा रहे पाकिस्तान के कायराना ड्रोन हमलों का भारत ने जवाब देना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की आर्मी ने सुबह-सुबह खुद दावा किया है कि उनके 3 एयरबेस को निशाना बनाया गया है। ये तीनों एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हैं। इनके नाम नूर खान एयरबेस, मुरीद एयरबेस और शोरकोट एयरबेस हैं। पाकिस्तानी मीडिया भी यह दावा कर रहा है। हालांकि, भारत की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, अमृतसर सहित राजस्थान के बॉर्डर से सटे शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच पाकिस्तान की मीडिया ने दावा किया है कि उनके 3 एयरबेस को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने कहा है कि उनके पंजाब प्रांत में स्थित नूर खान एयरबेस, मुरीद एयरबेस और शोरकोट एयरबेस को निशाना बनाया गया है। एयरबेस पर हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल छोड़ी गई हैं। हालांकि, भारत ने अब तक ये हमला करने की पुष्टि नहीं की है।