उत्तरप्रदेश

कई वर्षों के बाद बुधवार को मंडलायुक्त ने किया बरेली कलक्ट्रेट का निरीक्षण

बरेली: कलक्ट्रेट के निरीक्षण पूर्व सूचना के बावजूद कई कई कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने आपको बता दें मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट निरीक्षण के लिए पूर्व से ही सूचना दे रखी थी और समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को विभागीय करवाई एवं जनसुनवाई में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए शासन के आदेशों का अनुपालन करना सुनिश्चित कराया जाने को कहा गया था इसके बावजूद कलेक्ट के कार्यालय की कार्य हकीकत का जायजा लेने के लिए बुधवार को मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल कलेक्ट पहुंची। जहां उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव समेत सभी कार्यों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने कलक्ट्रेट में निरीक्षण में स्थानीय निकाय लिपिक कंप्यूटर पर गाने सुनते हुए मिला। भूलेख लिपिक ने पेंशन प्रकरण और रजिस्टर आदि कार्यों को पूरा नहीं किया। इस पर मंडलायुक्त की नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल शाम लगभग तीन बजे कलक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने नजारत में अभिलेख चेक कर नाजिर से पूछताछ की। गोपन अनुभाग में जाकर अधिकारियों से पूछताछ की। निरीक्षण में उन्होंने समस्त पटलों कि कार्य व्यवस्था को देखा। उन्होंने पाया कि आयोग से आ रही शिकायतों की पेंडेंसी अधिक है। मंडलायुक्त ने लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करने को कहा । संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों को सर्विस बुक और जीपीएफ पासबुक संभालकर रखी जाए। निरीक्षण में सभी संबंधित पटल सहायकों को निर्देश दिए कि सभी रजिस्टरों को निरंतर अपडेट किया जाए। इसमें लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण में पटल सहायकों को पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित साथ जितने भी निरीक्षण हुए हैं, उसे रजिस्टर में चढ़ाकर उनकी अनुपालन आख्या भी अंकित करने व एक वर्ष से पेंडिंग होने की स्थिति में है। उसे अलग से चढ़ाए जाने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी निरीक्षण करें संबंधित पटल सहायक किस पद पर है और वह क्या कार्य देख रहा है इसकी भी जानकारी लें। उन्होंने असलहा रिन्यूवल का कार्य देख रहे पटल सहायक को निर्देश दिए कि शस्त्रों के रिन्युक्ल की पेंडेंसी अधिक रहती है, इसमें सुधार किया जाए। इस दौरान डीएम रविन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर दीपराज आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली l

Related Articles

Back to top button